गेम ऑफ थ्रोन्स (S08e03) : दी लॉन्ग नाईट

नाईट किंग के अंधकारमय साम्राज्य के अंत के साथ गेम ऑफ थ्रोन्स का यह एपिसोड रोमांचित कर देने वाले क्षणों से भरपूर था।

एपिसोड के शुरुआत मे माहोल काफी तनावपूर्ण बताया गया है जो परिस्थिति के अनुसार एक दम सही है। यहाँ नाइट्स वाच,दोथराकी एवं अन्सालीड का मुकाबला आर्मी ऑफ डेड(नाईट किंग) से होने वाला है।जॉन स्नो ओर खलिसी किसी ऊंची जगह से अपने ड्रैगन के साथ तैयार है। इसी बीच रेड वुमन अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने टोने टोटके से आर्मी ऑफ लिविंग मे नई ऊर्जा व आत्मविश्वास भर देती ह।

युद्ध के बीच एक समय खलिसी के ड्रैगन की अग्नि भी नाईट किंग का कुछ नही बिगाड़ पाती जिसके अगले पल हमे नाईट किंग का मुस्कुराता हुआ चेहरा नज़र आता है जो यह साफ बयां करता है कि उसे मारना इतना आसान नहीं। अन्य किरदार जैसे सैम, जैमी, टोरमुण्ड, हाउंड आदि भी अपने अपने स्तर पर आर्मी ऑफ डेड का मुकाबला करते है। थियोन ने ब्रान की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी जिसे वह बखूबी निभाता है।

अंत मे आर्या स्टार्क द्वारा नाईट किंग के खात्मे का दृश्य शानदार है। उल्लेखनीय है कि आर्या स्टार्क का जीवन काफी संघषपूर्ण रहा है एवं उसने विपदा व चुनोतियो से निपटने के लिये युद्धस्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो उसे हिम्मत व साहस के साथ नाईट किंग को मारने हेतु मददगार साबित हुआ।

अवेंजर्स :एन्डगेम

थेनोस – मेँ हु अनहोनी

टोनी – और मै हु………… आयरन मैन |

तालियों की गड़गड़ाहट, सीटियों का शोर और चिल्लाने की आवाज़ों से पूरा सिनेमा हॉल गूंज उठा |दर्शक दीर्घा मे बैठी जनता मूवी के हर एक दृश्य को वास्तव मे महसूस कर रही थी | यह कहना गलत नहीं होगा की मार्वल भक्तो के लिए उनके पसंदीदा सुपरहीरोस की इससे अच्छी विदाई नहीं हो सकती थी |क्रिस इवांस (कैप्टेन अमेरिका ) व रोबर्ट डाऊनि जूनियर (आयरन मैन ) ने अपने अभूतपूर्व कौशल से कई लोगो का दिल जीत लिया |कुलमिलाकर अवेंजर्स एन्डगेम एक फुल पैसा वसूल मूवी है जिसे देखकर हास्य, अद्भुत व करुण रस की प्राप्ति होती है |

Design a site like this with WordPress.com
Get started